Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2023: छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर प्रियजनों को भेजें ये संदेश Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2023: भारत के वीर सपूतों में से एक छत्रपति शिवाजी को लोग हिन्दू हृदय सम्राट कहते हैं तो कुछ लोग इन्हें मराठा गौरव कहते हैं. छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर आप इन संदेशों के जरिए भेंजे शुभकामना संदेश. w आज मराठा साम्राज्य की स्थापना करने वाले वीर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती है । वैसे तो उनकी जयंती हर साल 19 मार्च को मनाई जाती है पर, तिथि के अनुसार आज यानी कि 10 मार्च को महाराज शिवाजी की जयंती मनाई जा रही है, जिसे शिव जयंती भी कहा जाता है। written by Abhishek gangotri छत्रपति शिवाजी महाराज जीवन परिचय (Chhatrapati Shivaji Maharaj Biography) जीवन परिचय बिंदु शिवाजी जीवन परिचय पूरा नाम शिवाजी शहाजी राजे भोसले जन्म 19 फ़रवरी 1630 जन्म स्थान शिवनेरी दुर्ग, पुणे जाति कुर्मी गोत्र कश्यप माता-पिता जीजाबाई, शहाजी राजे पत्नी साईंबाई, सकबारबाई, पुतलाबाई, सोयाराबाई बेटे-बेटी संभाजी भोसले या शम्भू जी राजे , राजाराम, दिपाबाई, सखुबाई, राजकुंवरबाई, रानु
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Hello friends commnet spam na kare sahi comment kare